कोविड वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों से अवगत कराया

मेरठ।
 आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के नर्सिंग काॅलेज द्वारा आज नर्सिंग डीन प्रोफेसर माला गोस्वामी और प्रिंसिपल डाॅ. आशा यादव के नेतृत्व में एक वेबीनार का लाइव आयोजन किया गया। वेबिनार का संचालन आईआईएमटी नर्सिंग विभाग की फैकल्टी श्री दीपक द्वारा किया गया। वेबीनार की शुरुआत डाॅ. आशा यादव द्वारा स्पीकर हीना अरोरा जी को आमंत्रण प्रस्तुति देकर किया गया। आमंत्रित स्पीकर हीना अरोरा ने कोविड वैक्सीन के मिथ और फैक्ट्स पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
हीना अरोड़ा फोर्टिस अस्पताल दिल्ली में क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं और इस कोरोना काल में समस्त समाज के लोगो के लिए अपनी स्वास्थ्य सेवाए दे रही हंै। इस दिशा में रिसर्च के काम को जारी रखने वाली हीना अरोड़ा ने समस्त समाज को कोविड वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों से अवगत कराया और ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सिनेट होने के फायदे से अवगत कराया। वेबीनार का समापन फैकल्टी दीपक जी के द्वारा हीना अरोड़ा जी को धन्यवाद की प्रस्तुति देकर किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts