मेरठ। एसएसपी कार्यालय पहुुंची एक महिला ने एसएसपी से एक मॉ बेटी पर आरोप लगाते हुए उसके पुत्र का कैरियर बचाने की गुहार लगायी है। पीडित मििहला का कहना है मॉ बेटी उसके पुत्र पर मारपीट व दुष्कर्म का जबरन आरोप लगाकर पैसा एंठने का प्रयास कर रही है। इस मामले में एसएसपी ने संबधित थाने को जांच के आदेश दिये है। 
  एसएसपी कार्यालय पहुुंची शास्त्री नगर निवासी सुनीता ने बताया उसके पडोस में कुंजली नाम की एक महिला अपनी दो बेटियों के संग किराए के मकान पर पिछले ६ माह से रह रही है। उसकी बेटी बिना घर पर बताए कही चली गयी थी छानबीन करने पर वह गढ में मिली। उसने रोते हुए बताया कि उक्त महिला उसके १७ साल के बेटे पर दुष्कर्म व मारपीट कर उसका भविष्य चौपट करने पर तुली है। उसने बताया उक्त महिल उससे ब्लैकमेलिंग कर पैसा एंठने का प्रयास करने में जुटी है। उसने बताया उक्त महिला ने यह धंधा  बना लिया है। पहले युवको ंको अपने प्रेम जाल में फंसाती है। फिर धन एंठने के लिये  दुष्कर्म  व मारपीट का आरोप लगती है। उसने बताया महिला व उसकी बेटियों से पूरा मौहल्ला परेशान हो चुका है। सुनीता ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाई करने की मांग की है। एसएसपी थाना नौंचदी को जांच के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts