लखनऊ (एजेंसी)। सोमवार से इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ ही लखनऊ बेंच में सुनवाई की नई व्यवस्था लागू हो रही है। इसके तहत ऑड और ईवन फॉर्मूला फार्मूले के तहत केस की सुनवाई होगी। हालांकि इस फॉर्मूले का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन विरोध भी कर रहा है। अभी भी भीड़ कम करने के लिए कार्यवाहक चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एमएन भंडारी ने नया फॉर्मला लागू कर दिया है। जिसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट तथा लखनऊ बेंच में ऑड और ईवन फॉर्मूला के तहत सुनवाई होगी। इसमें भी अब विशेषाधिकार के तहत न्यायमूर्तिगण किसी भी केस को सुन सकते हैं। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने मुकदमों की लिस्टिंग में आड-इवन फार्मूले को लागू कर दिया है। नए दाखिल केस एकल पीठ के समक्ष प्रतिदिन 100 और अतिरिक्त वाद सूची में 30 केस से अधिक नहीं लगेंगे। ऐसे ही खंडपीठ के समक्ष नए केस 60 और अतिरिक्त सूची में 20 केस ही लगेंगे। सभी केस, दाखिले की तारीख के अनुसार आड-इवन नंबर से लगेंगे।
No comments:
Post a Comment