मेरठ।  संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में जल संरक्षण हेतु प्रधानमंत्री की मुहिम कैच द रेन के तहत मेरठ मंडल में वाटर हार्वेस्टिंग हेतु मकान में छत अथवा खुले में टीन शेड लगाने हेतु विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमति की
 कहा गया है कि जल संरक्षण हेतु प्रधानमंत्री की योजना कैच द रेन के तहत प्रशासन के साथ समाज सेवी संस्थाएं भी इस मुहिम में लगी हुई हैं। सरकार के द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है तथा विकास प्राधिकरण द्वारा 300 वर्ग मीटर से ज्यादा के मानचित्र वाटर हार्वेस्टिंग की अनिवार्यता के साथ ही स्वीकृत किये जाते हैं। समाजसेवी संस्थाएं भी घर-घर जाकर लोगों को वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित कर रही हैं ,जिन कारणों से कुछ जगहों पर भूजल का स्तर गिरने से रुका है अथवा कुछ जगहों पर जल स्तर बढ़ा भी है। प्रधानमंत्री की योजना कैच द रेन के तहत हमें वर्षा ऋतु के जल का संचयन व संरक्षण भी करना जरूरी है।
कहा है कि मेरठ में अधिकांश घर 100 से 200 वर्ग मीटर की भूमि में निर्मित है तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खाली जमीन तो जैसे दिखती ही नहीं है। मकान के बाद नाली, नाली के बाद सड़क और फिर से नाली और फिर मकान बने हैं तथा दूर-दूर तक पेड़ अथवा खाली जमीन नजर नहीं आती। ऐसे में वाटर हार्वेस्टिंग कराना उन छोटे मकानों में लगभग नामुमकिन है | मेरठ शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में सर्वेक्षण कर जल के संरक्षण के लिए निम्न सुझाव संस्था सदस्यों द्वारा प्रेषित किए गए । जिसमें शहर में बने मकानों की छत पर टीन शेड लगाने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण से ली जाने वाली अनुमति की अनिवार्यता खत्म किये जाने की आवश्यकता है ताकि एक या एक से अधिक मकान जिनकी छत आपस में मिलती हैं वह टीन शेड लगाकर पतनाले द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग कर सके। घरों में अथवा किसी भी प्रकार के खुले स्थल में मेरठ विकास प्राधिकरण से टीन शेड लगाने की अनुमति लिए जाने की अनिवार्यता समाप्त कर पतनाले व वाटर हार्वेस्टिंग के सहारे जल का संचयन कर भूजल को बढ़ाने में सहायता प्रदान की जानी चाहिए तथा वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सहयोग राशी प्रदान किये जाने का प्रवाधान भी होना चाहिए । इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, मंत्री विकास गोयल, अरविंद चौधरी, अनुज त्यागी, नमन अग्रवाल, राजीव सिंघल, अमित जैन,मदन लाल अगवा, सचिन मोहन मुकेश मित्तल , रजत कुमार, अम्बुज रस्तोगी, शम्मी आनंद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts