बुलन्दशहर। सरकार द्वारा कोरोना के लक्षण युक्त बच्चों के उपचार के लिए आयु के आधार पर कोविड-19 औषधि किट (दवा किट) उपलब्ध करवाई है। सोमवार को जनपद के पहासू ब्लाक के गांव वेदरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कोविड उपचार के लिए क्षेत्र के 20 गांवों के निगरानी समिति के अध्यक्षों (ग्राम प्रधान) को दवा किट उपलब्ध कराई। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से टीका लगवाने की अपील की। 
बुलंदशहर के पहासू ब्लाक के गांव वेदरामपुर में सोमवार को नवनिर्मित गौशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीडीओ अभिषेक पांडे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर के संक्रमण से बच्चों को बचाने की पहल का मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया मुख्यमंत्री के द्वारा बच्चों के कोविड उपचार के लिए दवा किट भेजी गई हैं। यह दवा किट क्रमशः 0-01 वर्ष , 01-05 वर्ष तथा 05-12 वर्ष की अलग-अलग श्रेणियों में हैं। यहां उन्होंने ब्लाक क्षेत्र के 20 गांवों के निगरानी समिति के अध्यक्षों (ग्राम प्रधान) को दवा किट का वितरण किया। 
प्रभारी मंत्री ने  कहा कि निगरानी समिति के सदस्य फ्रंट, लाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हैं जिससे कोविड के संकमण से बचाव हो सका है। उन्होंने इसके लिए निगरानी समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद की सभी निगरानी समिति के अध्यक्षों को दवा किट को कोरोना के लक्षणयुक्त बच्चों को देने का आग्रह किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसके तहत उम्र के अनुसार अलग-अलग दवा की किट बनाई गई हैं। इसमें 0-1 वर्ष के बच्चों वाली दवा किट में ओ.आर.एस., मल्टी विटामिन ड्राप, पैरासिटामाल ड्राप, 1-5 वर्ष के बच्चों वाली किट में सभी दवा सिरप के रूप में हैं जबकि 5-12 वर्ष के बच्चों के लिए किट में आइवर्मेक्टिन, पैरासिटामाल और मल्टी विटामिन की गोलियां हैं। सभी किट में उपयोग निर्देश प्रपत्र भी है। 
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया जनपद में निगरानी समिति को कोरोनासे  बचाव के लिए किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। उसी पैक में कोरोना दवा किट के प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया है। यह दवा किट जनप्रतिनिधियो माध्यम से निगरानी समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. मनोज कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद किया एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts