Meerut। जनहित फाउंडेशन अब 15 वर्ष तक के बच्चो के लिए नर्सरी प्रिंट के 3000 मास्क बनवा रहा है जिस का वितरण बच्चो के लिए किया जाएगा इसी कड़ी में आज चाइल्डलाइन द्वारा ग्राम पबला में स्नेह फाउंडेशन के सहयोग से बच्चो और उनके परिजनों के बीच मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चाइडलाइन की निर्देशिका अनीता राणा ने बताया यह नर्सरी प्रिंट के मास्क बच्चो के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे यह देखने में जितने खूबसूरत है इनका प्रयोग भी उतना आसान है इनको धो कर दुबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अनिता राणा द्वारा कहा गया की देश और दुनिया के विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है और ऐसी संभावना जताई जा रही है की तीसरी लहर बच्चों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित होगी इसे ध्यान में रखते हुए चाइल्डलाइन द्वारा बालको के लिए मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है साथ ही बालको और उनके परिजनों को कोरोना से किस प्रकार बचा जाए के विषय में भी जागरूक किया जा रहा है, राणा द्वारा कहा गया की हमे मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाइए और समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिए और प्रयास करे जब भी बाहर जाए या किसी व्यक्ति से मिले तो दो गज दूरी अवश्य बनाए रखे।
अनीता राणा द्वारा कहा गया की हमे अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना पर पूरी तरह से विजय पा सकते है वरना जैसे अभी हाल ही में कोरोना का वायरस ने विकराल रूप धारण किया था भविष्य में फिर कोरोना की लहर आएगी। अनिता राणा द्वारा ग्राम पबला के निवासियों को कोरोना की वैक्सीन के लिए भी जागरूक किया और कहा की आप सभी वैक्सीन लगवाए वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। ग्राम पबला के निवासियों द्वारा यह कार्यक्रम उनके गांव में करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की हम सभी आपके बताई बातो पर ध्यान देंगे और हमेशा मास्क का प्रयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment