मेरठ।  ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ द्वारा अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही डीजल के रेट में लगातार वृद्धि से परेशान होकर ट्रांसपोर्टरों द्वारा आज काला दिवस मनाया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने काली पट्टी बांधकर काले झंडे दिखाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। डीएम मेरठ के कार्यालय पर जाकर डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को कम कराने के संबंध में  सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष गौरव शर्मा द्वारा बताया गया कि डीजल के बढ़ते दामों की वजह से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय खत्म होने की कगार पर है। अगर डीजल के दामों को कम नहीं किया गया तो ट्रांसपोर्टर भारी संख्या में इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में खेता सिंह, दीपक गांधी, पंकज अनेजा, अंकुर प्रजापति, सुरेंद्र शर्मा, दीपक रहलन, अतुल शर्मा, अनीश चौधरी, रोहित कपूर, देवी चरण सेन आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts