मेरठ । उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र व जिला गन्ना अधिकारी मेरठ डॉ दुष्यन्त कुमार द्वारा गन्ना विकास परिषद मलियाना व चीनी मिल दौराला के ग्राम जंगेठी (1149) के कृषक गजेन्द्र  (238) के पेडी गन्ना (रिंग पिट विधि) के  सर्वेक्षण की जांच की गयी, जोकि सही पाया गया । गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल दौराला के ग्राम पोहली (1148) के कृषक रणधीर (9) के पौधा गन्ना के खेत के क्षेत्रफल व किरन सिंह (14)    के पेडी गन्ना के खेत के क्षेत्रफल की जाँच की गयी । मौके पर उपस्थित कृषकों को गन्ना के शीर्ष बेधक कीट से प्रभावित पौधों के विषय में जानकारी देते हुए नियन्त्रण हेतु क्लोरपायरीफॉस 50%+सायपरमेथिन 50% का छिड़काव करने की सलाह दी गयी ।  मौके पर किसानों को सर्वे उपरांत सर्वे स्लिप दी गई और उनको enquiry.caneup.in पर आनलाईन घोषणा पत्र भरने की जानकारी भी दी गई। मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सचिव दौराला तथा चीनी मिल दौराला के अधिकारी व सर्वेक्षक उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts