कडी सुरक्षा के बीच नौ ब्लाकों में कराया पंचायत उप चुनाव


मेरठ।  मेरठ जिले के नौ ब्लाकों में पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान हुआ। वहीं हस्तिनापुर के ग्राम पंचायत दूधली में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए दो वार्डों में चुनाव  में एक बजे तक लगभग 90 प्रतिशत मतदान हो चुका था । 12 में से नौ ब्लाकों में शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। शुक्रवार को ब्लाक कार्यालयों से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया था। 
बता दें कि माछरा ब्लाक के गांव एत्मादपुर में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। इसके लिए एक मतदान केंद्र और तीन मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिले में 40 मतदान केंद्र और 72 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
नौ ब्लाकों में 99 ग्राम पंचायत सदस्य, एक प्रधान पद और परीक्षितगढ़ ब्लाक के दो क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहा है। ग्राम पंचायत सदस्यों में जानी में 30, रोहटा में पांच, रजपुरा में आठ, खरखौदा में सात, मवाना में 17, हस्तिनापुर में दो, परीक्षितगढ़ में आठ, सरूरपुर में 22 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ । 
09 ब्लॉकों में कराए गए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 61.35% रहा |
वहीं 14 जून को ब्लाक स्तर पर ही मतगणना सुबह आठ बजे से कराई जाएगी। चुनाव संपन्न कराने के लिए आरओए एआरओए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 400 मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। पंचायत सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के कारण मेरठ, सरधना और दौराला में चुनाव नहीं हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts