बहन के मोबाईल से पीडित छात्रा को मोबाईल निकाल कर की दोस्ती
मेरठ। शहर में एक सनसनीखेज वारदात को अजांम देते हुए नौकरी का झांसा देकर मेरठ कॉलेज की एक छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। पीड़ित छात्रा ने अपना दर्द बयां कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि पहले युवक ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे छात्रा बेहोश हो गई। बाद में नोएडा ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर लालकुर्ती थाने में आरोपी धीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली युवती मेरठ कॉलेज से बीए कर रही है। छात्रा पीएल शर्मा रोड स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी। पीड़िता के मुताबिक, एक छात्रा से उसकी दोस्ती हो गई थी। छात्रा के भाई ने अपनी बहन के मोबाइल से उसका नंबर ले लिया और फिर बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि युवक ने नोएडा में उसकी नौकरी लगाने की बात कही। वह छात्रा को बहला.फुसलाकर हॉस्टल से ले आया और फिर उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया। कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और नोएडा के सेक्टर.2 में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस का कहना है कि छात्रा को आरोपी का सिर्फ नाम पता है। वह कहां रहता है इसकी कोई जानकारी नहीं है।एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस लग गई है। नौकरी के लिए झांसे में आ गई छात्रा कोरोना का प्रकोप था और शहर में कर्फ्यू लगा था। इसके बावजूद मेरठ कॉलेज की छात्रा नौकरी की चाह में अपने घर बुलंदशहर नहीं गई। क्योंकि सहेली के भाई ने छात्रा को झांसे में लिया हुआ था। उसने दिलासा दिया हुआ था कि कर्फ्यू खुलते ही उसकी नौकरी नोएडा में लगवा देगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया, फिर नोएडा में दुष्कर्म किया। एक सप्ताह तक दहशत में रही छात्रा छात्रा ने दो जून 2021 को घटना होना बताया है। वह एक सप्ताह दहशत में रही। क्योंकि आरोपी धमकी फोन पर दे रहा है। बुधवार को छात्रा ने लालकुर्ती थाने में जाकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने भी तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार रात धीरज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो गया। छात्रा के हॉस्टल में पहुंची पुलिस कर्फ्यू के बाद भी छात्रा हॉस्टल में रही है। पुलिस ने छात्रा से पूछा कि कॉलेज और हॉस्टल बंद थे। वह घर क्यों नहीं गई। छात्रा ने बताया है कि वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने हॉस्टल में जाकर संचालक से भी जानकारी ली है। पुलिस एक.एक बिंदु पर छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment