एसकेएच मैटल्स लिमिटेड ने डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद के लिये किया चयन
मेरठ। अपने बेहतर प्लेसमेंट के लिये जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का श्रेष्ठ कंपनियों में चयन होना जारी है। इसी क्रम में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के 13 छात्रों का चयन एसकेएच मैटल्स लिमिटेड ने डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर किया है। चयनित छात्रों को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जायेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का समय-समय पर विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया जाता है। इसीे श्रृंखला के अन्तर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने जानी-मानी कंपनी एसकेएच मैटल्स लिमिटेड को ऑनलाइन कैंपस सलेक्शन के लिये आमन्त्रित किया। अभ्यर्थियों के विभिन्न चरणों के ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के 2021 बैच में डिप्लोमा एमई से सोनू शर्मा, प्रदीप चौहान, पारस राठी, विभु त्यागी, अर्पित त्यागी और डिप्लोमा ईई से विवेक गोयल, विशाल तोमर, धनुज कुमार, मानस मागो, पवन कुमार, हिमांशु, क्षितिज शर्मा, आशीष राणा का चयन डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर किया गया है। इन सभी को 16690 रुपये प्रतिमाह और अन्य भते दिये जायेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी। कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के चांसलर श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक श्री मयंक अग्रवाल ने चयनित छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ऑफिसर सुरेन्द्र चैहान, राहुल जैन, विकास चैहान एवं टीम ने ऑनलाइन इंटरव्यू को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment