मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े गए। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। इंस्पेक्टर सरधना ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस और एसओजी की टीम ने अटेरना नहर पुल पर बदमाशों की तलाश में लगी थी। इस दौरान दो बाइक पर आ रहे छह बदमाशों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने घायल बदमाश समेत चार बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश सनी काकरान व रोहित भागने में सफल हो गए। घायल बदमाश की पहचान मोहित जाटव के रूप में हुई। अन्य पकड़े गए बदमाशों में सुजीत उर्फ सुरजीत व रोहिता निवासी कंकरखेड़ा तथा आयुष निवासी टीपीनगर शामिल है। पकड़े गए बदमाश बहुत ही शातिर किस्म के हैं। बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, एक स्थान पर हुई लूट के 1500 रुपए बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment