लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिनका अभी तक समय निश्चित नहीं हो पा रहा था। आज उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने एक अहम फैसला लेते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का एलान किया। जिसके चलते छात्रों को अब 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं देनी होगी। दसवीं के छात्रों को प्रोन्नत करते हुए 11वीं में प्रमोट कर दिया जाएगा। संभव है कई राज्यों से पहले भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला सामने आया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
वही 12वीं की परीक्षा के लिए भी संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जौलाई के तीसरे हफ्ते में संभव है। अगर कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी रही तो ही जुलाई के तीसरे हफ्ते में बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो सकती है ।12वीं की बोर्ड परीक्षा का समय भी अब कम कर दिया गया है। अब बोर्ड का पेपर 3 घंटे के बजाय मात्र डेढ़ घंटे का होगा।अगर सब कुछ ठीक रहा तो संभावना है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा जौलाई के तीसरे हफ्ते से प्रारंभ होगी और परीक्षा का समय डेढ़ घंटा होगा। हालांकि अभी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts