करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर व आर ने जीते अपने मैच

 

मेरठ।  11वा आल इंडिया विवेक पाण्डेय में आज करन क्रिकेट एकेडमी जू ने व आर आर  ने अपना  पहला मैच जीता मैच जीता। और करन क्रिकेट एकेडमी ने फ ़ाइनल मे प्रवेश किया।  स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे 11वे आल इंडिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आज दो मैच खेले गए।
पहला मैच जूनियर वर्ग में खेला गया।जिसमे जूनियर वर्ग में नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी जूनियर के कप्तान ने टास  जीता ओर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। करन क्रिकेट एकेडमी जू ने 4 विकेट पर  20 ओवर में 164 रन बनाये । वासु 85, संयम 22 रन व नक्स ने 20 रन बनाए।  अरीब ने 1 मिलन  ने 1 विकेट और रितुराज ने 2 विकेट लिए।  नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी जू  18.3 ओवर में 156 रन पर पूरी टीम आउट। बैटिंग रितुराज 46, ऋषभ ने  28, रन बनाए।  संयम को 2 व ईशान को 3 सार्थक को 2 विकेट  मिले। दूसरे मैच सीनियर वर्ग में खेला गया।  टॉस बाइट लैंड अमृतसर के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बाइट लैंड क्रिकेट एकेडमी अमृतसर ने 24ण्3 ओवर मे  पर 145 रन  बनाए ।  आदित्य  51,  ने राघव 18 रन  बनाए।
बालिंग रितिक ने 3 व प्रियांशु को 2 विकेट  मिली। स्कोर आर आर क्रिकेट एकेडमी 17 ओवर में 6 विकटो पर 146 रन बनाए। करण 48 रन, अयान 35 रन गोमसी 33 रन बनाए।
राघव व अभी ए भविक ओर चमन को 1.1 विकेट मिला। मैच का मैन ऑफ दी मैच रितिक को  दिया गया। सुबह मैच का उद्घाटन अमृतसर के अंतिम लीग मैच के बाद बाइट लैंड क्रिकेट एकेडमी अमृतसर के क्रिकेट खिलाड़ियों को मुख्य अथिति व पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी राजस्थान से   सुरेंदर सिंघन ने प्रमाण पत्र व बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अश्वनी ठाकुर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts