222 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

 मेरठ। तमाम प्रयास के बाद भी कोरोना का संक्रमण समाप्त  होने कानाम नहीं ले रहे है। गुरूवार को मेरठ में कोरोना के 222 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गये आंकडों में 165 मरीज कोरोना के संक्रमित मिले है।  यह स्थिति पिछले साल से काफी विस्फोटक हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने नये सिरे से मंथन आरंभ कर दिया है।

  गुरूवार की शाम को मेडिकल कालेज के माइक्रोबॉयालोजी विभाग से आयी रिपोर्ट में 165 मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला है। टैस्टिंग के लिये 7392 सैंपल भेजे गये थे। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन को देरी से भेजी गयी रिपोर्ट में 222 संक्रमितों की बतायी है। मेरठ में संक्रमितों का आकंडा 500 को पार कर गया है। इसका सबसे बडा कारण सोशल डिस्टेंस का पालन न करना व मास्क का पहनना रहा है। जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है। इसी के कारण मेरठ में रात का कर्फ्यू लगाने के लिये अधिकारियों को मजबूर होना पड रहा है। लोगों की लापरवाही की यही स्थिति रही तो संक्रमितों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts