पत्र के दो नंबरों का खुलासा, सामने आए करनाल के दो नाम


मेरठ। सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं। पत्र में जिन दो मोबाइल नंबरों का जिक्र है। वह दोनों नंबर करनाल (हरियाणा) के संतप्रकाश और जयदीप के हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि पिछले तीन माह में तीन बार दोनों मेरठ के सैन्य क्षेत्र में आ चुके है। दोनों सैन्य क्षेत्र में क्यों आए थे? इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का अभी तक दोनों से संपर्क भी नहीं हो पाया है। हालांकि अभी तक की जांच में दोनों का किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव भी सामने नहीं आया है।
धमकी भरे पत्र में सैन्य क्षेत्र के फैमली क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। साथ ही दो लोगों के मोबाइल नंबर लिखे थे, जिनका आतंकी संगठन से कनेक्शन बताया गया था। मंगलवार को एसपी सिटी विनीत भटनागर को पत्र सौंप कर सैन्य अधिकारियों ने जांच की मांग की थी। एसपी सिटी ने सर्विलांस सेल को जांच सौंपी है। साथ ही एसटीएफ भी पत्र की जांच कर रही है। अभी तक एसटीएफ और सर्विलांस सेल की संयुक्त जांच में सामने आया कि पत्र में लिखे दोनों मोबाइल नंबर करनाल (हरियाणा) निवासी संतप्रकाश और जयदीप चला रहे हैं। दोनों नंबर का पिछले छह माह का रिकार्ड देखा गया तो दोनों मोबाइल नंबर की पिछले तीन माह में तीन बार सैन्य क्षेत्र में लोकेशन मिली है। यानि संतप्रकाश और जयदीप तीन बार करनाल से मेरठ के सैन्य क्षेत्र में आ चुके हैं। वह किस काम से आए थे। इसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम करनाल भेजी जा रही है। इस संबंध में करनाल के अफसरों से भी बातचीत हो चुकी है। साथ ही पुलिस पत्र को फेंकने वाले की जानकारी भी जुटा रही है, जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे है। जांच में सामने आ रहा है कि किसी ने रंजिश निकालने का पत्र फेंका है।

एसएसपी अजय साहनी ने कहा- सैन्य क्षेत्र में मिले धमकी भरे पत्र की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में पत्र का किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव सामने नहीं आया है। पत्र पर जो मोबाइल नंबर लिखे थे, वह करनाल में संचालित हो रहे हैं, जिनकी तीन माह में तीन बार मेरठ के सैन्य क्षेत्र में लोकेशन मिली है। दोनों से पूछताछ के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts