मेरठ। मेरठ एसटीएफ ने 125 पेटी शराब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ का दावा है कि हरियाणा से यह शराब बसपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने वोटरों को बांटने के लिए मंगवाई थी।
डीएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव निवासी दीपक जिला पंचायत के वार्ड 18 से चुनाव लड़ रहा है। वह बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी है। उसके बारे में खबर मिली थी कि वह वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा मार का शराब बांट रहा है। एसटीएफ और परतापुर थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तीन गाड़ियां बरामद हुई है, जिनमें शराब भरकर गांव-गांव भाटी जा रही थी। प्रत्याशी दीपक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए 8 आरोपियों में एक प्रत्याशी का भतीजा भी है। डीएसपी ने बताया कि परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपी प्रत्याशी की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts