मतदान केंद्र पर जाने से पहले चेक होगा मतदाताओं का तापमान
- आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लगाई जाएगी डयूटी
मेरठ, 22 अप्रैल 2021। जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मतदान केंद्र में प्रवेश के समय ही मतदाताओं का तापमान चेक कराया जाएगा। जिलाधिकारी के. बालाजी ने इसके लिए मतदान केंद्रों पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज भी कराएंगी। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि चुनाव प्रचार के दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। एक दूसरे से दो गज की सुरक्षित दूरी पर रहें और चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से निकलें।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हैं। कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और मास्क न लगाने वाले व दो गज की शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जनपद में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 26 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर लगने वाली कतारें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगवाई जाएं। मतलब दो मतदाताओं के बीच दो गज की दूरी अवश्य हो।
जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदान केंद्र में प्रवेश करते समय सभी मतदाताओं की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच कराई जा सके। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यह भी सुनिश्चित करेंगी कि सभी मतदाता अपने हाथों को सैनिटाइज करके ही मतदान केंद्र में प्रवेश करें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि मतदान करने मास्क लगाकर ही जाएं। ध्यान रहे कि मुंह और नाक मास्क से अच्छी तरह से ढंके हों।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने बताया 26 अप्रैल को जिले में पंचायती चुनाव के लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। आशा कार्यकर्ताओं की मतदान केन्द्रों पर डयूटी लगायी गयी है।
No comments:
Post a Comment