मेरठ। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतपत्र पहले ब्लाकों में पहुंचाए जाएंगे। ब्लाक क्षेत्र के जिस जगह से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, वहीं से यह मतपत्र पोलिग पार्टियों को सौंपे जाने हैं। ब्लॉकों को मतदाता संख्या की मांग के आधार पर दिए जाएंगे। हर मतपत्र का पूरा लेखा-जोखा तैयार होगा। बुधवार को दौराला, सरधना, मेरठ और हस्तिनापुर ब्लॉक में मतपत्रों का वितरण किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उपयोग होने वाले 56 लाख मतपत्रों को डीएम के. बालाजी और सीडीओ शशांक चौधरी ने अपनी देखरेख में ब्लॉक के बक्सों में बंद कराया। पहले दिन दौराला, सरधना, मेरठ और हस्तिनापुर ब्लॉक के लिए मतपत्र भेजे गए हैं। सीडीओ ने बताया कि अगले दो दिन में सभी ब्लाकों में यह मतपत्र पहुंचा दिए जाएंगे। ब्लाक में पहुंचने पर इन्हें पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए। किसी भी दशा में मतपत्रों को पानी, आग आदि से बचाया जाए। ब्लाक के स्ट्रांग रूम में रहने तक इनकी जिम्मेदारी बीडीओ की होगी।
---
मतपत्रों की संख्या व उनका रंग
पदनाम मतपत्र मतपत्र का रंग
डीडीसी 1450500 गुलाबी
बीडीसी 1456100 नीला

प्रधान 1205600 हरा

सदस्य ग्राम 1457100 सफेद

No comments:

Post a Comment

Popular Posts