जिले में इस वर्ग के लोगों की तादाद 76 प्रतिशत
. नौकरी पेशा व छात्र भी लगवा सकेंगे कोरोना से बचाव का टीकामेरठ। मेरठ में कोरोना प्रभावितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए एक मई से जिले के 76 प्रतिशत लोगों को भी कोरोना टीका लगवाने की अनुमति मिल गयी है। केन्द्र सरकार की ओर से टीका लगवाने के लिये लाभार्थियों की न्यूतम उम्र 18 कर दी गयी है। इस सबंध में प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के जिला अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं। ऐसे में नौकरीपेशा व छात्र भी कोरोनारोधी टीका लगवा सकेंगे।
बतादें कि कोरोनारोधी टीका के लिये अभी तक सरकार की ओर से चार वर्ग निर्धारित किये गये थे। अब पांचवा तय किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाण् प्रवीन गौतम ने बताया पहले वर्ग में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे वर्ग में फ्रंट लाइन वर्कर्स एतीसरे वर्ग में 60 साल से अधिक उम्र लोग रखे गये थे। वहीं चौथे वर्ग में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को शामिल किया गया था। सभी वर्ग के लिये कोरोना टीकाकरण के लिये अलग.अलग चरण चलाए गये। एक अप्रैल से चौथा चरण आरंभ किया गया था, जिसमें जिले के पांच लाख लोगों को शामिल गया था। वहीं केन्द्र सरकार की ओर से पांचवा वर्ग भी तय कर दिया गया है। जिसका आगामी एक मई से टीकाकरण आरंभ होगा । इसमें 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इसके लिये शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग से लक्ष्य के आधार पर अनुमानित संख्या मांगी गयी है। जिले की आबादी 31 लाख है, जिसमें 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों की आबादी 76 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग इस वर्ग को टीका लगाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिये चार लाख लोगों के टीकाकरण करने की तैयारी की जा रही है।
युवा वर्ग सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित
मेरठ में कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रभावित हुआ है। चार साल से लेकर 40 साल के युवा कोरोना प्रभावित मिल रहे हैं। इसमें नौकरी पेशा लोग व छात्र छात्राएं ज्यादा हैं। इस कारण से केन्द्र सरकार ने इस वर्ग को पांचवें चरण में होने वाले टीकाकरण में शामिल किया है।
स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कड़ी चुनौती
जिले में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कराने के लिये चौथा चरण आरंभ किया गया था। टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने आने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई केन्द्रों को बंद कराना पड़ा था। अब जब इसमें उम्र सीमा और घटा दी है तो टीकाकरण में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कड़ी चुनौती होगी।
18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिये एक मई से टीकाकरण के लिये गाइड लाइन जारी कर दी गयी है। इस विषय में प्रशासन के निर्देश पर टीकाकरण के लिये केन्दों की संख्या बढ़ायी जाएगी। आसानी से टीकाकरण हो सके इसके लिये सुविधाएं बढायी जाएंगी। प्रशासन से टीकाकरण के लिये मदद मांगी गयी है।
डा.अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,मेरठ।
No comments:
Post a Comment