मेरठ ।जानी थानाक्षेत्र में बागपत रोड पर विद्या नॉलेज पार्क के पास कार सवार मोदीनगर निवासी दो युवकों को पुरानी रंजिश में गोली मार दी गई। दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोदीनगर के ही सीकरी निवासी तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को बयान दिया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
मोदीनगर के सीकरी निवासी आकाश और कन्हैया दोनों ही जानी में अपने एक मित्र के यहां समारोह में आए थे। रात में वापस लौटते समय आकाश की कार को दूसरी कार में सवार कुछ युवकों ने बागपत रोड पर विद्या नॉलेज पार्क इंस्टीट्यूट के पास ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद हमलावरों ने आकाश और कन्हैया पर गोलीबारी कर दी। आकाश के हाथ में गोली लगी, जबकि कन्हैया के पेट में गोली लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायलों को कुछ लोगों ने केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी गई। आकाश से पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि एक साल पहले आकाश ने कपिल और दीपक को गोली मारी थी। इसी को लेकर रंजिश चली आ रही है। आकाश का आरोप है कि कपिल और दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। कपिल व दीपक समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई। कन्हैया को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है। इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर छानबीन के लिए पहुंची। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts