धबराएं नहीं, सावधानी बरतें 


मेरठ। सभी लोग मास्क लगाकर रखें हाथों को सैनेटाइज करते रहें। शासन द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है उसका सख्ती से पालन करें। यदि हमने गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया तो कोरोना महामारी को आसानी से मात दे सकते हैं। इसमें धबराने की आवश्यकता नहीं है, बस थोडी से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह अपील चैाधरी चरण सिंह के कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा ने की है।
वैक्सिनेशन अभियान जारी
कुलपति ने कहा कि शासन के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक, कर्मचारी का वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। साथ ही सभी को जागरूक भी की जा रही है 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग आवश्यक वैक्सीन लगवाएं। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है भारतीय वैज्ञानितकों द्वारा बनाई गई वैक्सिन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगवाने से किसी प्रकार की हानि नहीं होगी।
कोरोना जांच शिविर
कुलपति ने बताया कि बढती कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाए गया है। जिसमें प्रतिदिन विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
हर विभाग को किया जा रहा है सैनेटाइज
हर विभाग को सैनेटाइज भी किया जा रहा है। साथ ही सभी विभागों में सैनेटाइनजेशन मशीन भी लगवा दी गई है।
विश्वविद्यालय कर रहा जागरूक
कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि शासन के साथ चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन से जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में शिक्षकए कर्मचारी व छात्र एवं छात्राओं द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts