मेरठ। आईआईएमटी विवि मेरठ के शिक्षा विभाग में चल रहे 5 दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का आज समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता  ने छात्र-छात्राओं को देश समाज की रक्षा के लिए सैदव तत्पर रहने की प्ररेणा दी तथा उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने के सभी गुण अपने अन्दर विकसित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर उप कुलपति प्रो सतीश बंसल एवं टी एस ईश्वरी तथा प्रो दीपक सिन्हा एवं डा आशा यादव  ने छात्रध्छात्राओं की विभिन्न टोलियों के द्वारा बनाये गये टैन्टों तथा स्वादिस्ट व्यंजनों,नृत्य व नाटिका कार्यक्रमों का निरीक्षण किया साथ ही उनके द्वारा बनाये गये विभिन्न रंगोलियों का भी निरीक्षण किया। पूर्व डीन एवं संकाय अध्यक्ष चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय प्रो सुरक्षापाल ने छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रर्दशित कार्यक्रमों की सरहाना की एवं अशीष वचन दिये। डीन प्रो संजीव कुमार अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डा सरिता गोस्वामी, डा. अरूण, रतन लाल, मंजू बाला, क्षमा रस्तोगी, मंजीता,अलका सिंह एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे तथा अपना भरपूर सहयोग दिया। शिविर का संचलान Ÿसोमेंन्द्र सिंह ने बहुत सफलता पूर्वक किया इसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts