मेरठ। वित्त वर्ष समाप्त होने से पूर्व पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि. ने तैयारी आरंभ कर दी है। इसको देखते हुए रविवार यानी आज पश्चिमांचल के सभी जिलों के कैश काउन्टर को खोलने का निर्णय लिया है। पश्चिमाचंल विद्युत वितरण के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए निगम प्रयासरत है। उपभोक्ताओं को बकाया धनराशि अथवा बिल जमा करने में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए रविवार 28.फरवरी को बिजली के बिल जमा कराने हेतु सभी कैश कॉउन्टर खुले रखने का निर्णय प्रबन्धन द्वारा लिया गया है। इस सम्बन्ध में Ÿ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर एवं अमरोहा के उपभोक्ता सामान्य दिवसों की भंाति रविवार को भी अपने विद्युत बिलो का भुगतान कैश कॉउन्टर पर जमा करा सकते है।
No comments:
Post a Comment