हरदीप, सात्विक और मोहित का शानदार प्रदर्शन

 

मेरठ। गेम सिटी एरेना ग्राउंड पर अंडर.14 जूनियर्स डेज टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी और यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे ंयंगस्टर क्रिकेट एकैडमी ने श्रीनाथ क्रिकेट एकैडमी केा हरा कर ट्राफी अपने नाम की । विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुस्कार से सम्मानित किया गया।
टॉस जीतकर श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 170 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिसमें विहान राणा ने 48 गेंदों में 34 रन और तुषार त्यागी ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। गेंदबाजी में यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हरदीप ने 11.5 ओवर में 73 रन देकर छह विकेट और महित ने 12 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी पहली इनिंग में 63 ओवर में 321 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिसमें सात्विक कपूर ने 156 गेंदों में 126 रनए हरदीप ने 64 गेंदों में 63 रन और अनमोल सचदेवा ने 41 गेंदों में 42 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नमन मलिक ने 14 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेटए वंश ने 13 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट और आदित्य ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी इनिंग में श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी 11.1 ओवर में 32 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से महित गंगाल ने 6 ओवर में 10 रन देकर सात विकेट लिए। इस तरह यंगस्टर्स ने एक पारी ११९ रन से मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की।  बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच महित गंगाल ;यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी को चुना गया पहली इनिंग में 2 विकेट और दूसरी इनिंग में 7 विकेट लिए। बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच शानू श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी। को चुना गया।इस अवसर पर गेम एरिना फाउंडर नलिन अग्रवाल, श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी के कोच उमेश और यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी के कोच सरोज मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts