मेरठ। शनिवार को गढ रोड पर एक हादसा होते बाल बाल बच गया। जब गढ से यात्रियों केा लेकर आ रहे रोडवेज की बस के अचानक बे्रक फेल हो गया। चालक ने चतुरायी दिखाई हुए बस को सडक के किनारे उतार दिया। जिससे यात्रियों की जान बाल बाल बच गयी। बाद में यात्रियों केा अन्य बसे में बैठा कर आगे भेजा गया। गढ डिपों की बस संख्या यूपी १५ एटी ७३५३ शनिवार केा गजरौला से सोहराबगेट के लिये चली। जैसे ही बस सिसौली के पास सिद्धी विनायक पैट्रेाल पंप के पास पहुंची तभी अचानक बस के ब्रेक फेल हो गये। बस के ब्रेक फेल होता देख यात्रियों में हडकंप मच गया। आनन फानन में चालक ने चतुराई का परिचय देते हुए बस केा सडक से नीचे उतार दिया। बस सामने एक गडडे में जा घुसी बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन बस के अंदर सवार यात्रियेां को खरोच तक नही आये। बाद में रोडवेज के अन्य बस में यात्रियों को बैठा कर आगे भेजा गया।
No comments:
Post a Comment