मेरठ।  आईआईएमटी विश्वविधालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर सांइस विभाग के बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र सनी चौधरी ने द नेशनल राइफ ल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से देहरादून में आयोजित 19वीं यूके स्टेट राइफल.पिस्टल चैंपियनशिप में 10मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ जूनियर मैन प्रतियोगिता में दूसरी रैंक हासिल कर रजत पदक हासिल किया।
सनी चौधरी की इस उपलब्धि पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  योगेश मोहन गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह तो बस शुरुआत है, आपको आगे बढ़ते जाना है और अनेक लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचना है। प्रति कुलाधिपति अभिनव अग्रवाल ने छात्र के सतत् परिश्रम की सराहना करते हुए उसकी सफलता का श्रेय उसके अभूतपूर्व निष्ठनीय आचरण को दिया। कुलपति मनोज कुमार मदान ने छात्र को आर्शीवाद देते हुए उसका उत्साहवर्धन किया तथा उपकुलपति  एस के बन्सल ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग के डीन डा दीपक सिन्हा ने सनी चौधरी को प्रोत्साहित किया और विभागाध्यक्ष रचना चौधरी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दीं।  
११४

No comments:

Post a Comment

Popular Posts