मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रथम उर्वी अग्रवाल मैमोरियल कारपोरेट टी 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मैच खेले गये। जिसमें पहला मैच निशांत इलेवन बनाम मकबरा डिग्ग्ी के बीच खेल गया  निशांत इलेवन ने 20 ओवर तीन विकेट के नुकसान पर 289रन बनाये। मकबरा डिग्गी की टीम 20 ओवर में 198रन की बना सकी। दूसरा मैच लेमफोर्ड बनाम मकबरा डिग्गी के बीच खेला गया। लेमफोर्ड ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये। मकबरा स्टार क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151रन बना सका। तीसरा मैच स्पोर्टस एक्स बनाम मेरठ वारियर्स के बीच खेला गया। स्पोर्टस एक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर224 रन बनाये।मेरठ वारियर्स ने 17.4 ओवर में 146 रन पर पूरी टीम आऊट हो गयी। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि आज तीन मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts