मेरठ।  मेरठ पब्लिक स्क्ूल पल्लवपुरम शाखा में प्रथम शनिवार केा प्रथम स्थानपना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमपीएस गु्रप के मैनेजमेंट के विक्रमजीत सिंह शास्त्री केतकी शास्त्री, गु्रप की सलाहाकार ऋचा शर्मा ,प्रधानाचार्य चित्रा शर्मा ,शिक्षकगण व अभिभावक मौजूद रहे।
 कार्यक्रम का शुभारंभ  मैनेजमेंट ग्रुप ने दीप प्रज्जवजित कर किया। इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया। शिक्षकों द्वारा एक भंजन की प्रस्त्ुाति दी गयी। कार्यक्रम को पूरी तरह सोशल डिस्टेटिंसंग को ध्यान मे ंरख कर किया। सरकार की नीतियों को ध्यान मे रख कर अभिभावकों केा आमत्रिंत किया गया। इस दौरान अभिभावकों के लिये दिलचस्प खेलों को आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध तत्र ने शिक्षको व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts