वरिष्ठ  संवाददाता

 मेरठ। सी.जे.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगरए के प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय कैपीसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का शनिवार को समापन हो गया। कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार विषयों को समाहित किया गया। वर्तमान समय की माँग है कि विद्यार्थी घर पर ही बैठकर शिक्षा अर्जित करें व सुरक्षित भी रहे। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा नीति को अपनाया गया। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा संबंधी कई चुनौतियाँ सामने आ रही हैं। इन चुनौतियों का समाधान भी शिक्षकवृंद को ही खोजना है। तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुएए डी.ए.वी मेरठ की ओर से शिक्षकों को जोडने का प्रयत्न किया गया। जिससे शिक्षक एक साथ एक पटल पर, एक दूसरे के साथ जुडकर नवीनता को अपनाने में एक दूसरे को सहयोग प्रदान कर सकें तथा चुनौतियों का समाधान खोजने में सक्षम हों।
 अंतिम दिवस में कक्षा ग्यारहवीं.बारहवीं हेतु फिजिक्स, जौली फोनेटिक्स, एकाउंटेंसी, गणित, बिजनेस स्टीज, आई.टी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षक वृंद व शिक्षक विशेषज्ञों ने ऑनलाइन शिक्षा के दौरान अपनाई जाने वाली तकनीकों की चर्चा की। शिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों की चर्चा करते हुए समाधान खोजने का प्रयत्न किया। नई शिक्षा नीति को सीखने की आवश्यकता है, समयानुसार स्वयं को बदलना अत्यावश्यक है। इस आवश्यकता को समझते हुए शिक्षक वृंद एकजुट हो आगे बढने का प्रयत्न कर रहे हैं, जिससे कि वे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह भलीभांति कर सकें।
कार्यशाला के समापन दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अल्पना शर्मा ने एक घंटे का सामूहिक सत्र लेकर अन्य विद्यालयों से आए समस्त शिक्षकों को अभिवादन ज्ञापित किया।
 प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक की असली पहचान तब होती है जब वह अपने विद्यार्थियों को एक अलग पहचान देने में सक्षम होता है। शिक्षक.विद्यार्थी का संबंध इस कोरोना काल में और दृढ हो गया है। क्योंकि शिक्षक अपने प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुँचने का प्रयत्न कर रहा है। शिक्षक का यह उत्तर दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थी की अस्मिता को पहचानकर उसे निखारने का प्रयत्न करें। और यह तभी संभव है जब शिक्षक दृढ संकल्पी हो। दृढ संकल्प किसी भी बाधा को दूर करने में सक्षम है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts