निःशुल्क नेत्र शिविर में 55 मरीजों की आंखों की हुई जांच


राजघाट (बुलंदशहर) : स्व. श्रीमति कान्तिदेवी जैन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्ववावधान में मोतियाबिंद ऑपरेशन और आँखों के अन्य इलाज हेतु एक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित किया गया। डॉ संतोष शर्मा ने बताया कि गाँव में आँखों के कुल 55 रोगियों में 17 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत है। शेष मरीजों का इलाज कुछ दवाई एवं चश्में से सम्भव हो जायेगा। ट्रस्ट संचालक एवं श्रीमती कांतिदेवी जैन के पुत्र डॉ अमित जैन के अनुसार माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर इस कैम्प का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद के सभी 17 रोगियों को ऑपरेशन हेतु गाजियाबाद में उच्च स्तरीय निःशुल्क इलाज, दवाई, यातायात एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण देश में पूरक भागीदारी द्वारा राष्ट्र व्यवस्था की स्थापना हेतु रामघाट गाँव को आत्मनिर्भर गाँव बनाने के लिए चुना गया है।

संकल्पना संयोजक सुसज्जित कुमार ने बताया कि रामघाट में अब कम्प्यूटर सेंटर, सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा शिविर, रोजगार निर्माण, कृषि, संस्कृति, प्रकृति, निशुल्क पुस्तकालय आदि हेतु सुधार श्रृंखला आरम्भ की जायेगी। ग्रामवासी अमित गुप्ता, हिमांशु शर्मा, अशोक गर्ग आदि के नेतृत्व में इस शिविर का सफल आयोजन इस संकल्पना का श्रेष्ठ उदाहरण है। इस मौके पर लक्ष्मण शर्मा, अनुज कुमार मित्तल, शिवम भारद्वाज, बसंत मित्तल, श्याम सुंदर शर्मा, सागर वर्मा, रिंकू शर्मा युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts