पुलिस केे हत्थे चढा गैंग, युवती.युवती गिरफ्तार


गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है जो कि लड़कियों के नाम से फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ल?कों से दोस्ती करके उन्हें अपने फ्लैटों में बुलाते थे और उस फ्लैट के अंदर उस शख्स को अपने ही साथ की लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में उनकी फोटो खींच लिया करते थे और बाद में पुलिस की वर्दी पहनकर अपना ही साथी आता है और उन्हें ब्लैकमेल करके लूटते है। यह गैंग अभी तक दिल्ली एनसीआर में ना जाने कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है। एक मुकदमा थाना सिहानी गेट में पंजीकृत किया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की विशेष टीम इस गैंग तक जा पहुंची और गैंग का खुलासा करते हुए एक शातिर युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। जबकि 7 अन्य लोग अभी फरार हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर में यह गैंग सक्र्रिय था। लोगों को फेसबुक या सोशल मीडिया के माध्यम से पहले अपना दोस्त बनाते थे और फिर बाद में उन्हें अपने साथ की लड़कियों के द्वारा ही ब्लैकमेल किया करते थे। उन्होंने बताया कि एसएससी कलानिधि नैथानी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एसपी सिटी के नेतृत्व में जालसाज जावेद निवासी मुस्तफाबाद दिल्लीए मधुमिता उर्फ जोया पत्नी साजिद उर्फ आकाश राणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पूजा व स्मृति नाम की लड़कियों के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट हाई प्रोफाइल लोगों को भेजा करते थे। फेसबुक पर ऐसे लोगों से मैसेंजर पर चैटिंग करने के बाद फोन नंबर लेकर उनसे फोन पर बातें करते थे फिर उन्हें फ्लैटों पर बुलाते थे। फिर फोटो खींचने के बाद जावेद नामक अभियुक्त पुलिस की वर्दी पहनकर वहां आता था। वह उस वक्त जो भी कस्टमर मिलता था उस सब को लूट लिया करते थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts