मेरठ। एक युवक को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया। पति के विरोध से तंग आई पत्नी ने पति के गुप्तांग पर तेजाब डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पर की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। वहीं युवक की पत्नी का कहना है कि उसके पति को एलर्जी थी जिसकी दवा उसने लगाई थी। दवा लगाने से और एलर्जी हुई जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई। पुलिस आरोपी पत्नी और युवक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि एलर्जी की दवा लेने से नाजुक अंग पर छाले पड़ गए हैं। घटना थाना टीपी नगर क्षेत्र के मलियाना की है। जहां निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसके गुप्तांग में तेजाब डाल दिया है। जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के सरधना निवासी एक युवक से अवैध संबंध हैंं। वह पत्नी को कई बार रोकने की कोशिश कर चुका है। इसी के चलते पत्नी उसका और बच्चों और उत्पीडऩ कर रही है। युवक का आरोप है कि उसके गुप्तांग पर पत्नी ने तेजाब डाल दिया। जिससे छाले पडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। मामले की जांच कर रहे एसआई अशोक कुमार का कहना है कि युवक के गुप्तांग में एलर्जी थी। पत्नी ने सही करने के लिए दवाई लगाई थी। जिससे युवक के गुप्तांग में छाले पड़ गए। पुलिस युवक के परिवार के बयान दर्ज कर रही है। युवक और उसके परिजनों ने थाना पुलिस पर उसकी पत्नी और ससुरालियों से साठगांठ का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment