नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया आनंद अस्पताल का निरीक्षण
वरिष्ठ संवाददाता
मेरठ। नोडल अधिकारी पी गुरू प्रसाद व जिलाधिकारी के बालाजी ने आज आनंद अस्पताल का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर का 48 घंटे का बैकअप रखा जाये तथा फायर सिस्टम को समयण्समय पर चैक किया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि वह पोर्टल के डाटा को ठीक कराये व समय पर अपलोड कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोमोरबिटिडीज के व्यक्ति की टेस्टिंग आवश्यक रूप से करायी जाये। उन्होने सीसीटीवी पर की जा रही मॉनीटरिंग को देखा व मरीजों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना।
नोडल अधिकारी पी गुरू प्रसाद ने कहा कि मरीज को मेडिकल कालेज में रेफर करने में देरी न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने नोडल अधिकारी के बारे में जानकारी ली। जिसमें वह मौजूद नहीं मिले इस पर उन्होने कहा कि अस्पतालों के लिए बनाये गये नोडल आफिसर गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होने निर्देशित किया कि आनंद अस्पताल को भी कोरोना जांच के लिए एंटीजन किट उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये।
नोडल अधिकारी ने सीसीटीवी पर की जा रही मॉनीटरिंग को देखा व कुछ मरीजो से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना। उन्हें किये जा रहे उपचार, दिये जा रहे भोजन व साफण्सफाई आदि के बारे में अच्छा फीडबैक मिला।
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि प्रारंभ में ही कोरोना की जांच कराकर सभी अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने बताया कि आनंद अस्पताल एक एलण्2 श्रेणी का अस्पताल है। यहंा अब तक 507 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। 107 मरीज वर्तमान में भर्ती है। उन्होने बताया कि आनंद अस्पताल को 100 बैड से 125 बैड कराने का कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि यहां एक मृत्यु भी हुयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापतिए नगर मजिस्ट्रेटए एसके सिंहए डाए पीपी सिंए एसीएमओ पूजा शर्माए डा सुभाषए प्रबंध निदेशक आनंद अस्पताल मानसी आनंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment