सीएमओ कार्यालय व कंटोल रूम का निरीक्षण

 वरिष्ठ  संवाददाता

मेरठ। नोडल अधिकारी पी गुरू प्रसाद ने रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर वहां सर्विलांस रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की व फीड किये गये डाटा का गहनता से परीक्षण किया। उन्होने कहा कि डाटा को ठीक प्रकार से अपलोड कराया जायेए कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग को ठीक प्रकार से व फुलपु्रफ से किया जाये। जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि प्राईवेट अस्पताल कोरोना के संदिग्ध मरीजो की सूचना प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये यह सुनिश्चित किया जाये।
    नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता, निष्ठा व टीमवर्क के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि जो भी डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है उसको दिन में 2 बार चैक किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच को बढाया जाये। उन्होने पूछा कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में कौन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य सबसे अच्छा है। उन्होने कहा कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग को ठीक प्रकार से करना आवश्यक है तथा हाई रिस्क व्यक्तियों की समय से कोरोना जांच कराना भी उतना ही आवश्यक है।
    जिलाधिकारी के बालाजी ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर बुखार या खांसी या सांस लेने में तकलीफ है तो वह तुरंत अपने नजदीकी डाक्टर या सरकारी अस्पताल में अपना ईलाज कराये। इधर-उधर से दवाई लेकर दिन व्यतीत न करें ताकि उसकी तबियत और न बिगडे। उन्होने कहा कि प्रारंभ में ही कोरोना की जांच कराकर वह अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकता है।
    कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में सीएचसी भूडबराल बेहतर साबित हुआ 
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने बताया कि 1 सितम्बर से 26 सितम्बर तक की गयी कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में सीएचसी भूडबराल का कार्य सबसे अच्छा है उसके बाद सीएचसी दौराला व सीएचसी सरूरपुर है। सभी सीएचसी के प्रभारियों को कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापतिए नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंहए डा पीपी सिंह एसीएमओ डा पूजा शर्मा सहित अन्य चिकित्सक अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण
 वही नोडल अधिकारी पी गुरू प्रसाद ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों से अस्पतालों का व होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से भी प्रतिदिन फीडबैक लिया जाये अगर उनमें लक्षण दिखते है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाये। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से निरंतर कोरोना के लिए बनाये गये अस्पतालों की मॉनीटरिंग की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने में कम से कम समय लगे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने होम आईसोलेषन में रह रहे कुछ व्यक्तियों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना।
    नोडल अधिकारी पी गुरू प्रसाद ने  एनआईसी स्थित कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि जिस उददेश्य से सरकार ने सभी जिलो में कंट्रोल रूम स्थापित कराये है उसको ध्यान में रखते हुये सभी कार्य करें। उन्होने कहा कि होम आईसोलेषन के अनुरोध व फैसीलिटी आवंटित करने में देरी न हो यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होने होम आईसोलेषन में रह रहे कुछ व्यक्तियों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts