मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज स्थित एवरेस्ट गेस्ट हाऊस में पत्नि की हत्या की मौत को गले लगने वाले मैनेजर की मासूम बच्ची को रविवार को सदर बाजार पुलिस ने नाना .नानी के न आने पर बाल गृह में भेज दिया। नाना.नानी ने मेरठ न आने की मजबूरी बताने पर पुलिस को कदम उठाना पडा। बता दें एवरेस्ट गेस्ट हाऊस के मैनेजर अरविन्द ने कर्ज के चलते अपनी पत्नि की हत्या करते हुए खुद को फांसी लगा ली थी सौभाग्य से पुलिस की मदद से मौत के मुंह से बचाया था। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य है इंस्पेक्टर सदर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रिया की नाना नानी से सम्पर्क किया गया था। लेकिन मेरठ आने में असमर्थता जतायी है। इसके बाद रविवार को बच्ची रिया को 1098 चाइल्ड केयर टीम एबालकल्याण समित की सदस्य अनीता राणा की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से बच्ची केा बाल गृह में भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment