वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ। डी जैश ऑफ एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में निर्मित एलबम साँग मैनू तरी लोड नहीं का प्रमोशन फिल्म जाको राखे साईया के अभिनेता व टीवी रियलिटी शो के जज माइकल टिसावर्ड  ने रविवार को शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में किया।
 मीडिया से मुखातिब होते हुए साँग के डायरेक्टर एव कोरियोग्राफर जैश टिसावर्ड ने बताया यह सांग डैन गलेक्सी के चैनल पर आज रिलीज हो रहा है। उन्होने बताया गीत का निर्माण डी जैश एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। इस गीत के लिरिक्स सांग जैश ने लिखे है यू टयूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकता हे। उन्होने सांग में मुख्य भूमिका कलाकार पुनित तनेजाए शानू शर्माए श्रष्ठी सूद ने निभायी है। उन्होने बताया गीत के शूटिंग मेरठ व बागपत में की गयी है। उन्होंने बताया उनका मक सद वेस्ट यूपी की प्रतिभाओं को उनके मुकाम तक पहुंचाना है। इस मौके पर अहसान रजा, शोएब पठान, करण रूहेला, सोनू जैश, अपर्णा चित्तौडिया , शाहनवाज गोलू कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts