जिले की सीएचसी व पीएचसी पर हुआ कार्यक्र्रम का आयोजन

 वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ। परिवार नियोजन और जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्य से शनिवार को जिले में विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया। जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्र्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दंपतियों को गर्भ निरोधक साधन उपलब्ध कराए गये और उनकी काउंसलिंग की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजकुमार ने बताया राजकीय चिकित्सालयों और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भनिरोधक साधनों की महत्ता लोगों को समझायी गयी। उन्होंने कहा कि गर्भ निरोधक साधनों की मौजूदगी के बाद भी अनचाहे गर्भधारण की स्थिति विभाग की मंशा के अनुरूप ठीक नहीं है। इसको और बेहतर बनाने के लिए जन जागरूकता के माध्यम से व्यवहार बदलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ  च्वाइस मौजूद है। लोग अपनी सुविधा अनुसार उसमें से कोई भी साधन अपना सकते हैं। जिससे अनचाहे गर्भ धारण की समस्या से बचने के साथ ही मां-बच्चे की मुस्कान भी बनी रहे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्र्रम की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के सभी आधुनिक साधनों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया। परिवार नियोजन के सूचित विकल्प देने के लिए राजकीय चिकित्सालयों में परामर्श सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि परिवार नियोजन के मुताबिक दो बच्चों के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतर जरूर होना चाहिए। इतना ही नहीं शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा हो तो उसका पालन पोषण अच्छी तरह से हो पाता है। दंपति को एक-दूसरे को समझने के लिए भी पर्याप्त समय मिल जाता है। इसलिए जरूरी है कि अपनी पसंद के मुताबिक गर्भ निरोधक साधन का चयन करें और पूरी तरह सोच समझकर भविष्य की तैयारी करें।
 उन्होंने  बताया अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और गर्भनिरोधक गोली छाया मिलेगी। अभी तक इन दोनों साधनों की उपलब्धता प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ही सीमित थी। लेकिन अब इसका दायरा जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक बढा दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों को अपनाएं। उन्होंने बताया लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयर लाइन में पंजीकरण होगा। जहां से समय-समय पर उनकी काउंसलिंग भी होती रहेगी। ग्रामीण इलाकों की महिलाएं अपने निकटवर्ती हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर इंजेक्शन लगवा सकती हैं। अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित व स्थायी गर्भनिरोधक विकल्पों में से एक है। अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी को इस निरूशुल्क नम्बर पर 1800 103 3044 फोन करके अपना नाम पंजीकृत करवाना होता है ताकि उन्हें उसके बाद समय पर इन्जेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts