बाइक सवार बदमाशों ने कैंटर पर बरसाईं गोलियां, लाखों का सामान लूटा

-घाट पुलिस चौकी के पास से बाइक सवार बदमाशों ने किया था पीछा

-बदमाशों से घिरा देखकर चालक ने झाड़ियों में छिपकर जान बचाई 

मेरठ। दिल्ली देहरादून बाईपास पर शुक्रवार देररात घाट चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने पैनासोनिक कंपनी के इलेक्ट्रानिक्स के सामान से भरे एक कैंटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूट लिया। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और हाईवे पर भी अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह चालक ने कैंटर को रोकर झाड़ियों में छिपकर जान बचाई। इसके बाद बाइक सवार बदमाश वारदात को  अंजाम देकर आराम से लाखों का माल लूट कर भाग गए। अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जबकि यह वारदात घाट पुलिस चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई थी। 

कैंटर चालक संजीव हरिद्वार के बहादराबाद से पैनासोनिक कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुआ था। शुक्रवार देर रात परतापुर बाईपास पर कैंटर को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। चालक ने बदमाशों की हरकत को भांपते हुए कैंटर की रफ्तार तेज कर दी तो बदमाशों ने भी अपनी बाइक की गति बढ़ा दी। बदमाशों से बचने के लिए चालक ने कैंटर को बंद पड़ी सर्विस रोड की ओर मोड़ दिया, लेकिन आगे रास्ता बंद होने के कारण वह फंस गया। इसी दौरान तीन से चार बदमाश सामने आ गए और कैंटर छोड़कर भागने की धमकी देते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होता देख चालक ने जान बचाने के लिए कैंटर से छलांग लगा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में छिप गया।बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए कैंटर की सील तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपये का सामान लूटकर हाईवे की तरफ भाग गए। दहशत में पूरी रात चालक झाड़ियों में छिपा रहा। शनिवार तड़के जब राहगीरों की आवाजाही शुरू हुई, तब चालक झाड़ियों से बाहर निकला और राहगीरों की मदद से परतापुर थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। लाखों की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना स्थल की जांच पड़ताल कराई। इसके बाद पुलिस ने कैंटर को परतापुर यार्ड में लाकर खड़ा करा दिया और कैंटर मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना परतापुर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। 

जांच में सामने आया है कि शुक्रवार देर रात कैंटर चालक का कुछ बाइक सवार युवकों से विवाद हुआ था। इसके बाद बाइक सवारों ने चालक की पड़कर पिटाई कर दी थी। किसी तरह चालक छूट कर भाग निकला। कैंटर के शीशे पर युवकों ने लोहे की रोड से हमला किया। फॉरेंसिक की टीम को फायरिंग के कोई सबूत नहीं मिले और ना कोई खोखा बरामद हुआ। आरोपियों की  पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कंपनी अधिकारियों ने बताया है कि कैंटर से 15 पेटी गायब है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts