इस्कॉन के 'फ़ूड फॉर लाइफ' मेगा किचन का उद्घाटन
मेरठ। शनिवार को इस्कॉन मंदिर में फ़ूड फॉर लाइफ' मेगा किचन का भव्य शुभारंभ के, एल ,इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरनीत खुराना ने विशेष अतिथि के रूप में रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एच.जी. सुंदर गोपाल प्रभुजी और इस्कॉन गाजियाबाद के अध्यक्ष एच.जी. आदि कर्ता प्रभुजी द्वारा किया गया। इस मेगा किचन के माध्यम से शहर के जरूरतमंदों को प्रतिदिन शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस्कॉन मेरठ के जनरल मैनेजर नवीन गौर दास ने बताया कि यह किचन सेवा और करुणा के संकल्प के साथ संचालित होगा। हरनीत खुराना ने इस्कॉन की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।


No comments:
Post a Comment