जेनेक्स बनाम एबीसीडी के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने मेरठ स्पोर्टिंग क्लब को 4-3 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
मेरठ। रजबन तालकटोरा फुटबाल मैदान में चौ. जगन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गत विजेता जेनेक्स बनाम एबीसीडी क्लब के बीच खेला जाएगा। दोनो टीनों ने अपने अपने सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को गढ़वाल राइफल उत्तराखंड को हराकर सबसे बड़ा उलट फिर करने वाली मेरठ स्पोर्टिंग और पिछले वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मुकाबला बहुत शानदार था दोनों ही टीम ने एक दूसरे पर आक्रमण की झड़ी लगा दी। लेकिन मध्यांतर तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। मध्यांतर के बाद पिछले वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब के घाना के विदेशी खिलाड़ी डिवाइन ने रक्षा पंक्ति के तीन खिलाड़ियों को काटकर शानदार शानदार शॉर्ट मारा लेकिन मेरठ स्पोर्टिंग के गोलकीपर संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी विवेक तेवतिया ने हवा में शानदार जंप लगाकर उसे बचा लिया। उसके बाद नाइजीरिया मूल के रशीद अली ने कई बार अटैक किया। लेकिन मेरठ स्पोर्टिंग की रक्षा पंक्ति ने जान लगा रखी थी। विदेशी खिलाड़ी डिवाइन और राशिद ने आपस में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए काफी अटैक किया पर गोल नहीं कर पाए अंत में ट्राई बेकार में मैच का परिणाम निकल गया। जिसे गत वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने 4-3 से जीतकर फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल एबीसीडी फुटबॉल क्लब और मुजफ्फरनगर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया इसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी ही हिमानु पूनिया रहे, मुकाबला बहुत शानदार रहा, मैच के 15 मिनट में एबीसीडी के जावेद ने अक्षय त्यागी के पास पर शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। लेकिन मुजफ्फरनगर के भार्गव चौधरी ने मैच के तीसरे मिनट में पलटवार करते हुए शानदार गोल मार कर अपनी टीम को बराबरी ला दिया। लेकिन मध्यांतर के बाद एबीसीडी के जावेद ने फिर से जानदार गोल मारकर अपनी टीम को दो एक से आगे कर दिया मैच के 47 वे मिनट में अक्षय त्यागी ने मुजफ्फरनगर पर बने हुए दबाव का फायदा उठाते हुए शानदार गोल मारकर एबीसीडी फुटबॉल क्लब मेरठ को 3-1 से जीतकर फाइनल में पहुंचा दिया।
अंडर 15 चंदा क्लब ने किया फाइनल में प्रवेश
आयु वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला चंदा फुटबॉल क्लब और एलिट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया,। मैच के 15 मिनट में ही पिछले मैच में हैट्रिक मारने वाले जूनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी आरव तोमर ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। मैच के 25 मिनट में आरव तोमर के पास पर हिमांशु ने शानदार गोल मारकर चंदा फुटबॉल क्लब को दो गोल से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद चंदा क्लब के रौनक और आयुष ने शानदार गोल किए और चंदा क्लब ने 4-0 से एलिट फुटबॉल क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स फुटबॉल के सेमीफाइनल मैच में वंशिका के दो गोलों के बलबूते एबीसीडी फुटबॉल अकादमी ने मेरठ अकादमी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आयोजन सचिव पवन तोमर और राजेश यादव ने बताया कि कल फाइनल मुकाबला दोपहर 2:00 बजे पिछले वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब और एबीसीडी फुटबॉल क्लब मेरठ के बीच खेला जाएगा से खेला जाएगा। 15 वर्ष आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला चंदा फुटबॉल क्लब और तोपखाना फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा ।
गर्ल्स का फाइनल एबीसीडी मेरठ बनाम गाजियाबाद फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जाएगा
गर्ल्स का फाइनल मुकाबला एबीसीडी फुटबॉल अकादमी मेरठ और गाजियाबाद फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जाएगा इस मौके पर एल पी सिंह, तेजस राठी, अन्वी तोमर अश्वनी बैसला अशोक भटनागर राकेश ठाकुर दिनेश यादव शैलेंद्र पवार शेर सिंह गुप्ता आदिलो को उपस्थित रहे।
इससे पूर्व चौधरी जगन सिंह तोमर नवां ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में आज सातवें दिन रजबन स्थित ताल कटोरा मैदान में दो सेमीफाइनल खेले गए। मुख्य अतिथि किशन सिंह जाटव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (अनुसूचित प्रकोष्ठ ) और राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संदीप सिरोही रहे।


No comments:
Post a Comment