टेबलेट व स्मार्ट फोन पर छात्रााओं के खिले चेहरे 

 सांसद चंदन सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने किया वितरण

 मेरठ। शनिवार को  क़िला परीक्षितगढ़ ब्लॉक के ग्राम चितवाना शेरपुर स्थित मेरठ कॉलेज फॉर गर्ल्स एजुकेशन में छात्राओं को टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया गया। टेबलेट व स्मार्ट फाेन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। 

उत्तर प्रदेश की “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत  आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजनौर लोकसभा के सांसद चंदन चौहान और विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध काउंसलर कीर्ति त्यागी रहीं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी की अध्यक्षता में आहूत हुए इस कार्यक्रम में संस्थान की 51 छात्राओं को निशुल्क टेबलेट दिए गए। 

कार्यक्रम के दौरान चंदन चौहान ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लिए जाने पर जोर दिया। चौहान ने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र की बहनों के बीच इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्हें अपार सौभाग्य और प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।

 कार्यक्रम अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने योगी सरकार की “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” को बारीकी से समझने पर जोर दिया और महिला सशक्तिकरण के अनेक पहलुओं को समझाया। विशिष्ट अतिथि कीर्ति त्यागी ने छात्राओं से वार्ता कर उनकी अनेक जिज्ञासाओं का निराकरण करने का काम किया और आज के युग में सोशल मीडिया के लाभ और हानि से अवगत कराया। टेबलेट प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरे जहाँ ख़ुशी से भरे हुए थे,वहीं अतिथिगण भी छात्राओं के बीच प्रसन्न दिखे। कॉलेज की निदेशक दिव्या शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना और धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. कुलदीप के संचालन में आहूत कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ सलीम,ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह,दीपक त्यागी,सोनू त्यागी,सचिन त्यागी,आरती,अंजलि,हफ़सा,अशोक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts