सुंदरकांड की चौपाइयों से गूंजा आईआईएमटी विवि

मारुति नंदन हनुमान विशाल मूर्ति स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड का आयोजन

- आईआईएमटी विवि में हनुमान की विशाल मूर्ति के दर्शन कर अभिभूत हुए श्रद्धालु

मेरठ। मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी... आईआईएमटी विवि का विशाल परिसर सुंदरकांड की चौपाइयों से गूंजा तो समस्त परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो गया। विवि परिसर में काले रंग के पत्थर से निर्मित दुर्लभ हनुमान मूर्ति की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने पर हनुमान मंदिर के समक्ष सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया।

आईआईएमटी विवि के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने पूजन कर सुंदरकांड का पाठ किया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मारुति नंदन की पूजा-अर्चना की। हनुमान जी की विशाल और भव्य मूर्ति के दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो गये।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में पंडित संदीप शर्मा के नेतृत्व में भजन मंडली ने सुदंरकांड का पाठ शुरू किया। मधुर स्वर लहरियों के माध्यम से सुंदरकांड की चौपाईयां संपूर्ण परिसर में गूंजी तो बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गये।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार और डीन करिकुलर एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह सहित सभी कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts