चंदा स्पोर्टस व मेरठ स्पोर्टिंग क्लब की एकतरफा जीत
मेरठ। तोपाखाना मैदान में चल रहे दुर्गा सिंह फुट बॉल लीग अपने पूरे चरम लीग मैचों के अंतिम चरण में टीमें एक एक दुसरे पर गोल कर अधि से अधिक अंक बटौर कर सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास कर रही है। प्रतियोगिता का आठवे दिन दो मुकाबले खेले गये। जिसमें पहले मैच में चंदा स्पोर्टस क्लब ने एमवाईए एफसी को 4-0 से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में मेरठ स्पोर्टिंग की टीम ने अलाइट एफसी को एक तरफा मुकाबले में 6-0 शिकस्त दी।
पहला मैच एमवाईएफए एफसी व चंदा एफसी के बीच खेला गया । पहले मैच के दौरान चंदा एफसी के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल व आपसी तालमेल का प्रदर्शन किया तथा गोल करने के अच्छे मोमेंट्स बनाए पहले हॉफ के 12 वे मिनट में यश के शानदार पास पर चंदा क्लब के वारिस ने अपनी टीम का पहला गोल किया तथा 15 वे मिनट में चंदा एफसी के कार्तिक ने अपनी टीम का दूसरा गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया ।खेल के 20 वे मिनट में 25 गज की दूरी से चंदा एफसी के यश ने शानदार शॉट लगाकर अपनी टीम का तीसरा गोल किया। पहले हॉफ के अंतिम मिनट में वरुण भटनागर ने चौथा गोल करके अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया । इस तरह चंदा स्पोर्टस 4-0 से विजयी रहा।
दूसरा मैच मेरठ स्पोर्टिंग व ई लाइट के मध्य खेला गया मैच के पहले हॉफ 20 वे मिनट में मेरठ स्पॉटिंग के अश्विनी ने गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया तथा मैच के दूसरे हॉफ के 10 वे मिनट में पियूष ने दूसरा गोल करके स्कोर 2=0 कर दिया तथा 15 वे मिनट में मेरठ स्पोर्टिंग के आशीष ने तीसरा गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया तथा मैच के 20 वे मिनट में लक्ष्य ने चौथा गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया खेल के 25 वे मिनट में पीयूष ने अपनी टीम का पांचवा गोल करके स्कोर 5=0 कर दिया इस मैच का ज्यादातर खेल ई लाइट के मैदान में ही खेला गया मैच के आखरी चरण में मेरठ स्पोर्टिंग के पियूष ने अपनी टीम का अंतिम गोल करके अपना मैच 6-0 से जीत लिया । एशियन काॅमनवेल्थ खेलों में पदकधारी रहे कैंप्टन सतीश यादव ने लीग मैच का आंनद लिया। आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि गुरूवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे ।पहला मैच जैनेक्स एफसी व ई लाइट एफसी व दूसरा मैच अजेक्स एफसी व रज्जन स्पोर्टिंग के बीच खेला जाएगा ।


No comments:
Post a Comment