अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को आवास  की चेतावनी 

  एक साथ कई बुलडोजर देख दुकानदारों ने सड़क पर किया अतिक्रमण हटाया 

 मेरठ। सैंट्रल मार्केट में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के बाद आवास विकास फूंक -फूक कर कदम रख रहा है। शनिवार को आवास विकास के साथ दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गये अतिक्रमण को हटाने के बुलडोजर समेत आवास विकास के अधिकारी पहुंच गये। एक साथ कई बुलडोजर को देख दुकान दारों ने सड़क पर किए गये अतिक्रमण को आनन फानन में हटा डाला। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है। अगर सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

रंगोली -आरटीओ रोड़ को सीएम ग्रिड के तहत तैयार किया जा रहा है। सड़क के दोनो किनारो पर नाली ,बिजली की लाईन, व सीवर की लाइन बिछाई जा रहा है। दुकानदारों द्वारा दुकानो के बाहर अतिक्रमण करने  काम करने  में काफी परेशानी आ रहा था। कार्यदायी संस्था जीत कसंट्रक्शन के अधिकारियों ने आवास के अधिकारियों को शिकायत की थी। जिस पर शनिवार को आवास के अधिकारी बुलडोजर को लेकर आवास विकास चौराहे पर पहुंचे। अचानक बुजडोजरों को देख दुकानदारों के हौश उड़ गये । आवास विकास परिषद के अधिकरियों ने सड़क पर किए गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने की चेतावनी दी। न हटाने पर कार्रवाई करने को कहा। अधिकारियों के तेवर देख  दुकानदारों ने दुकान के बाद किए गये अतिक्रमण को हटा दिया। अधिकारियाें ने साफ लफ्जो में कहा दुकाने के दायरे में अपना सामान को रखे । नियमों को अगर उल्लघन किया गया तो आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दस्ता आरटीओ की और बढ़ा इसी बीच यह सूचना अन्य दुकानदारों को लग गयी। उन्होंने आनन फानन में दुकानों के सामने से अतिक्रमण को हटा लिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts