आरजीपीजी मॉ शाकुंभरी विवि में एमओयू
शैक्षणिक, शोध एवं नवाचार के क्षेत्रों में छात्राओं को मिलेगा सहयोग
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, एवं माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के मध्य शैक्षणिक, शोध एवं नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो विमला वाय और महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मालिक के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
समझौता आगामी पाँच वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा जिसके अंतर्गत फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेंट एक्सचेंज, इंटर्नशिप, स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन, शोध संवर्धन तथा उद्यमिता विकास से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। छात्राओं को व्यावहारिक अनुभव, कौशल विकास एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु इंटर्नशिप, स्टार्टअप मार्गदर्शन एवं नवाचार आधारित कार्यक्रम संचालित किए जाएँगे। कुलपति प्रो विमला वाय ने बताया कि दोनों संस्थानों के शिक्षकों एवं शोधार्थियों के मध्य अकादमिक एवं अनुसंधान सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए संयुक्त शोध परियोजनाएँ, सेमिनार, कार्यशालाएँ, संगोष्ठियाँ एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगी।एमओयू के अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों की वार्षिक समीक्षा की जाएगी, जिससे लक्ष्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का नियमित मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके। इसके सफल क्रियान्वयन, समन्वय एवं निगरानी हेतु दोनों संस्थानों द्वारा नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
प्राचार्या प्रो. निवेदिता मालिक ने अपने संबोधन में कहा कि यह समझौता छात्राओं के समग्र विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से आईक्यूएसी समन्वयक प्रो सोनिका चौधरी, टीम सदस्य प्रो अर्चना रानी, प्रो. कुमकुम पारीक , प्रो छाया तेवतिया, प्रो दीक्षा यजुर्वेदी,, प्रो पूनम, डॉ गरिमा मलिक, डॉ. अंजली गुप्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment