आईआईएमटी में छात्राओं में बीच जमकर मारपीट 

 एक दूसरे के बाल पकड़ गाल पर जड़े थप्पड़ 

मेरठ। शिक्षक सस्थान मारपीट के अडड़े बनते जा रहे है। अभी एमआईटी का मामला शांत नहीं हो पाया था अब गंगा नगर स्थित आईआईएमटी के परिसर में कैंटीन के पास दो छात्राओं का मारपीट का वीडियो वायरल हाे गया। वीडियो दो छात्राएं और एक छात्र आपस में झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। तीनों ही कॉलेज की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि पहले दोनों छात्राएं एक-दूसरे से मारपीट करती हैं। इस दौरान एक छात्र बार-बार उनके बीच बचाव कर रहा है। लेकिन छात्राएं फिर भी एक-दूसरे को नहीं छोड़ रहीं। वे एक-दूसरे के बाल पकड़कर और कपड़े खींचकर मारपीट करती दिख रही हैं।मारपीट के दौरान कैंटीन के पास खड़े एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो 4 से 5 दिन पुराना है। वीडियो 2 से 3 मिनट का है।

बहन ने भाई को लड़की के साथ देख लिया

जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा युवक एक छात्रा का भाई है। जबकि दूसरी छात्रा उसकी गर्लफ्रेंड है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैंटीन में बैठा था। इस दौरान उसकी बहन वहां पहुंच गई।

युवक की बहन और गर्लफ्रेंड के बीच कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। युवक की बहन ने गर्लफ्रेंड को मारना शुरू कर दिया। पहले थप्पड़ जड़े फिर बाल पकड़कर खींचे।

युवक दोनों को रोकने की कोशिश करता रहा

मारपीट होती देख मौके पर अन्य छात्र-छात्राएं भी जमा हो गए। काफी देर बाद लोगों ने दोनों छात्राओं को अलग कराया। युवक इस दौरान लगातार अपनी बहन और गर्लफ्रेंड को रोकने की कोशिश करता रहा।वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई की गई है या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts