रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने मनाई अपनी 19वीं वर्षगांठ  

- शिक्षा, समाजिक जागरूकता और प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त माध्यम है रेडियो- कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता

मेरठ। आईआईएमटी ‘मेरठ की धड़कन’ और युवाओं की आवाज़ रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने 1 जनवरी 2026 को अपनी 19वीं वर्षगांठ बड़े ही उत्साह, उल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाई। यह अवसर न केवल रेडियो परिवार बल्कि पूरे आईआईएमटी समूह के लिए गर्व का क्षण रहा।

इस विशेष आयोजन में आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने रेडियो आईआईएमटी की टीम के साथ केक काटकर रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की वर्षगांठ मनाई। अपने प्रेरणादायक संबोधन में कुलाधिपति महोदय ने रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की जमकर सराहना की और कहा कि यह रेडियो न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि शिक्षा, समाजिक जागरूकता और युवाओं की प्रतिभा को मंच देने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी डीन और विभागाध्यक्षों को रेडियो सुनने और इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान रेडियो निदेशक सुगंधा श्रोतीय ने स्लाइड शो के माध्यम से पिछले एक वर्ष में रेडियो द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों, सामाजिक अभियानों, शैक्षणिक कार्यक्रमों और रचनात्मक प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की।

इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वी.पी. राकेश, डायरेक्टर एडमिन डॉ. संदीप कुमार, डायरेक्टर इंजीनियरिंग डॉ. धीरेंद्र शास्त्री, फाइनेंस कंट्रोलर नीरज मित्तल, विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, अधिकारीगण, मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा, रेडियो विभाग से एचओडी हुसैन तथा रेडियो से आरजे प्रयास, साहिबा, आदेश, आशीष, आदित्य, तनु, शिवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का माहौल उत्सवपूर्ण रहा और सभी ने रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 19 वर्षों की इस सफल यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम आने वाले समय में भी समाज और युवाओं की आवाज़ बनकर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts