जनहित से जुड़ी समस्याओं एवं विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए-डीएम
बाट-माप विभाग द्वारा घटतौली के संबंध में की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया
मेरठ। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम डा. वी के सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि विभागीय कर व राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए तथा प्रवर्तन की कार्यवाही को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
डीएम ने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं एवं विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बाट-माप विभाग द्वारा घटतौली के संबंध में की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया गया। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया गया कि बाट-माप, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं संबंधित विभागों की संयुक्त टीम गठित कर सघन अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, बाट-माप विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त गन्ना क्रय केंद्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पूर्व की बैठक में विद्युत विभाग को ढीले तार, ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल को ठीक करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, परंतु अपेक्षित कार्यवाही न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिकाओं को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए कार्य करें। नगर पालिकाओं में कर,राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित करें,विकास कार्यों में अपेक्षितसुधार लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जीएसटी चोरी रोकने, प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करने, बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब बिक्री पर कड़ी निगरानी एवं चेकिंग करने तथा जांच के दौरान प्रकरण संज्ञान में आने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, स्टाम्प विभाग को भी निर्देशित किया गया कि स्टाम्प चोरी रोकने हेतु जांच कर कार्यवाही करें। बैठक मेंसंबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment