गणतंत्र दिवस पर शहर में निकाली जाएगी रैली
सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समारोह समिति की बैठक का आयोजन
मेरठ। मंगलवार को गणतन्त्र दिवस समारोह समिति की बैठक नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में की गयी। अध्यक्ष ने बताया कि 26 जनवरी, 2026 को एक रूटमार्च / रैली राजकीय इण्टर कालिज मेरठ से पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रारम्भ होकर बेगमपुल से आबूलेन, सदर दाल मंडी होते हुए भैंसाली ग्राउण्ड पहुँचेगी।
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय इण्टर कॉलिज मैदान से मुख्य अतिथि, मण्डलायुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ व विशिष्ट अतिथि, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र मेरठ जोन, द्वारा गुब्बारें व हरी झंडी देकर रवाना किया जायेगा जिसमें सभी विद्यालयों के मार्च पास्ट, झांकियां, सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों की झांकियां एन.सी.सी. एवं होमगार्ड के जवान, स्कूली बैंड, विद्यायों के मार्च पास्ट, झांकियां, सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों की झांकियां एन.सी.सी एवं होंमगार्ड के जवान, स्कूली बैंड, स्काऊट गाईड, व्यावसायिक बैंड मार्च पास्ट में शामिल होगें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शन के कार्यक्रम भैंसाली ग्राउण्ड में प्रस्तुत किये जायेगें। जिसमें चार हिन्दी मीडियम के स्कूल व चार अग्रेजी माध्यम के स्कूल एवं चार उच्च शिक्षा संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें तथा समस्त प्रतिभागी एवं समिति के सदस्यों को सम्मान रूप में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से मोहित जैन नगीन प्रकाशन, मनीष शारदा, डा० शुचि गुप्ता, पवन कुमार धानक, डा० अतुल कुमार डिप्टी सी०एम०ओ, वसीम अहमद, रश्मि शर्मा खालसा इण्टर कॉलिज, राजकीय इण्टर कॉलिज अभय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या नीरा तोमर, प्रधानाचार्या श्रीमती रंजनी रानी शंखधर, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्या सेंट जोन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज, मेरठ प्रबन्धक डेन गलेक्शी श्री संजीव प्रधान, अध्यक्ष दिव्यांगजन कल्याण समिति श्री अमित कुमार शर्मा, अध्यक्ष फल मण्डी, हाजी इरशाद आदि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।


No comments:
Post a Comment